शक्तिपीठों में उमड़े श्रद्धालु
उदयपुर। शारदीय नवरात्रा का उत्साचह न सिर्फ भक्तोंक और श्रद्धालुओं में बल्कि शाम ढले होने वाले गरबा-डांडिया नाइट में भी चरम पर है। दुर्गाष्टमी कई स्थानों पर मंगलवार को मना ली गई तो कहीं बुधवार को मनाई जाएगी। इसी प्रकार नवमी बुधवार को तो कहीं गुरुवार को मनाई जाएगी।
शहर के सभी शक्तिपीठों पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही वहीं शाम को गरबा पांडालों में युवा पारंपरिक परिधान में सज-धज कर पहुंचे और गरबा किया। पारंपरिक गुजराती धुनों पर सभी गरबा पांडालों में डांडिया खनकाए जा रहे हैं। सेक्टर 3 स्थित स्वयंवर फार्म्स में डांडिया नी झनकार के तहत युवाओं ने परंपरागत पोशाकों में सजधजकर डांडिया किया और गरबा रमा।
डेशिंग डांडिया नाइट : जैन सोश्यल ग्रुप लेकसिटी द्वारा बोहरागणेश जी मन्दिर रिद्धी-सिद्धी गार्डन में डेंशिग डांडिया नाईट आयोजन का आयोजन किया गया। पाण्डाल रंग-बिरंगी रोशनी के मध्य गुजराती गीतों की सुमधुर ताल पर ग्रुप के सभी दम्पत्ति सदस्यों एवं बच्चों ने पारम्परिक वेशभूषा में डांडिया एंव गरबा रास का पारम्परिक गुजराती भोजन के साथ जमकर आनन्द लिया। हेमंत मेहता की ओर से कार्यक्रम पुरूस्कार वितरण किया गया। जिसमें बेस्ट ड्रेस का परूस्कार ऋतेष जैन एवं बेसट ड्रेस कपल का पुरूस्कार अनिल एवं सरोज सांखला को प्रदान किया गया तथा अन्य प्रतिभागियों को भी पुरूस्कार किया गया।
गुरू नानक पब्लिक स्कूल : शास्त्री सर्कल स्थीत गुरू नानक पब्लिक सी. सै. स्कूल में मंगलवार को नवरात्रि पर्व के उपल्क्ष में गरबा एवं डांडिया रास का आयोजन किया गया इसमें विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टाफ भी माता की भक्ति में लीन नजर आया। इस दौरान विद्यार्थी एवं स्टाफ ने आओ गरबा रमवा नी तो सहित फिल्मी एवं गुजराती गीतो की धुन पर कदम से कदम मिलाये। सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक चले इस कार्यक्रम के दौरान आयोजको का उत्साह देखते ही बन रहा था। गरबा उत्सव में बेस्ट डेªस में तनिष्का दोशी एवं करण प्रथम स्थान पर रहे। अध्यापक वर्ग में सी. के. अग्रवाल एवं प्रमिला ओदिच्च तथा बेस्ट डांस में डोली कुमावत रही जिन्हें प्राचार्य फिरदोस खान, परमेश्वरी काबरा एवं धारा राठौड़ सहित अन्य अतिथियों ने पारितोषिक वितरण किया।
विद्यापीठ कन्या महाविद्यालय : जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक कन्या महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव ने बताया कि छात्राओं पारम्परिक वेशभूषा में राजस्थानी एवं रिमिक्स गानों पर खूब थिरके।