उदयपुर। एसेन्ट इन्टरनेशनल सीसै स्कूल, हिरण मगरी सेक्टकर 3 में दशहरा पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
सर्वप्रथम कक्षा नर्सरी, एल.के.जी. एवं एच.के.जी. छात्रों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों ने फैन्सी ड्रेस की थीम के अनुसार विभिन्न प्रकार के देवी-देवताओं के रूप धारण किये। छात्र-छात्राओं ने शिव, पार्वती, गणपति, ब्रह्मा, विष्णु, राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान आदि देवताओं का रूप धारण किया।
उसके पश्चात् कक्षा 1 से 5 तक के छात्रो के द्वारा दशहरा पर्व मनाया गया। सबसे पहले विद्यार्थियों के द्वारा रामलीला नाटक का मंचन किया गया। जिसमें सीता हरण, राम-रावण युद्ध, राम दरबार, हनुमान भक्ति आदि के दृश्यों का चित्रण किया गया। तत्पश्चात् बुराईयों के प्रतीक रावण के पूतले का दहन किया गया। उसके पश्चात् सभी विद्यार्थियों के द्वारा गुजराती गरबा के गीतों पर गरबा नृत्य किया। सभी छात्रों को प्रधानाचार्या योजना शर्मा ने संबोधित किया तथा भगवान राम के आदर्शों को अपने जीवन उतारने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थी।