देश भर के 30 शहरों में एक साथ होंगी स्पर्धाएं
उदयपुर। देश भर में एक साथ 30 शहरों में जैन इंटरनेषनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेषन (जीतो) की ओर से जीतो गेम्स-2015 का आगाज गुरुवार को होगा। ये स्पर्धाएं 24 अक्टूबर तक चलेंगी। इसके तहत पहले दिन सुबह 9 बजे लवकुष स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता के मैच होंगे।
गेम्स के संयोजक संजय भंडारी एवं अभिषेक संचेती ने बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे बीएन कॉलेज के स्वीमिंग पुल पर स्वीमिंग स्पर्धा का आयोजन होगा। अगले दिन 23 अक्टूबर को वापस बैडमिंटन के मैच होंगे। 24 अक्टूबर को सुबह 9 बजे फील्ड क्लब के टेनिस कोर्ट पर टेनिस मैच होंगे। इसी दिन 10 बजे टेबल टेनिस कोर्ट पर टेबल टेनिस के मैच होंगे। शाम को 6 बजे फील्ड क्लब में चेस की स्पर्धाएं होंगी।
जीतो उदयपुर चैप्टर के सचिव राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सभी स्पर्धाओं के लिए विभिन्न आयु वर्ग निर्धारित किए गए हैं। स्वीमिंग में फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटर फ्लाई, बेक स्ट्रोक शामिल की गई हैं। जीतो उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन शांतिलाल मारू ने बताया कि इन स्पर्धाओं के विजेता अहमदाबाद में होने वाली जीतो राष्ट्रीय गेम्स प्रतियोगिता-2015 में भाग लेंगे। अहमदाबाद में खेलने जाने वाले प्रतियोगियों को जीतो की ओर से ट्रेनिंग, फिटनेस एवं न्यूट्रीषियन का मार्गदर्षन दिलाया जाएगा।