पहले दिन बैडमिंटन और स्वीमिंग के मैच, देश भर के 30 शहरों में हुई स्पर्धाएं
उदयपुर। जैन इंटरनेषनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेषन (जीतो) की ओर से जीतो गेम्स-2015 का आगाज देष भर में एक साथ 30 शहरों में गुरुवार को हुआ। पहले दिन सुबह 9 बजे लवकुष स्टेडियम में बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई।
गेम्स के संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 150 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बैडमिंटन में आज क्वार्टर फाइनल तक के मुकाबले हुए। सेमीफाइनल और फाइनल मैच शुक्रवार सुबह 9 बजे होंगे। साथ ही सुबह 9 बजे फील्ड क्लब में टेनिस एवं 10 बजे टेबल टेनिस के मैच होंगे। शाम को 6 बजे फील्ड क्लब पर चेस की स्पर्धाएं होंगी।
संयोजक अभिषेक संचेती ने बताया कि शाम 4 बजे बीएन कॉलेज के स्वीमिंग पुल पर स्वीमिंग स्पर्धा हुई। गर्ल्स अंडर 10 मंे पूर्वा जैन और विधि जैन, बॉयज अंडर 10 में कार्तिकेय सिंघवी एवं षिरीष जैन, बॉयज अंडर 14 में हर्षित जैन एवं रिदम कावड़िया, बॉयज अंडर 14 बेक स्ट्रोक में सुहास जैन एवं निमित रांका, गर्ल्स अंडर 14 में आस्था चौधरी एवं लिषिका डागरिया, गर्ल्स अंडर 14 बेक स्ट्रोक में आस्था चौधरी, बॉयज अंडर 16 में यष मेहता एवं भव्यांष कुदाल, गर्ल्स अंडर 16 में षुचि जैन, बेक स्ट्रोक में नेहल भंसाली और बॉयल अंडर 19 में आदित्य जैन प्रथम रहे। बीएन स्वीमिंग पुल पर कोच दिलीपसिंह चौहान एवं लवकुष इंडोर स्टेडियम पर कोच योगेष पोखरना एवं सुनीता भंडारी ने मैच कराए।
जीतो उदयपुर चैप्टर के सचिव राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सभी स्पर्धाओं के लिए विभिन्न आयु वर्ग निर्धारित किए गए हैं। जीतो उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन शांतिलाल मारू ने बताया कि इन स्पर्धाओं के विजेता अहमदाबाद में होने वाली जीतो राष्ट्रीय गेम्स प्रतियोगिता-2015 में भाग लेंगे। स्पर्धाओं के कुषल संयोजन एवं संचालन में महेन्द्र तलेसरा, कपिल इंटोदिया एवं संजय चित्तौड़ा का सक्रिय सहयोग रहा।