महिलाओं ने लगाई मेहंदी, भक्तिगीत के आयेाजन, मिली मंगलकामनाएं
उदयपुर। पहली बार विदेष की धरती पर चातुर्मास कर रहे आचार्य श्री महाश्रमण के दर्षनार्थ श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा उदयपुर के तत्वावधान में यहां चातुर्मास कर रहे शासन श्री मुनि राकेष कुमार की प्रेरणा से स्पेशल ट्रेन गुरु दर्षन एक्सप्रेस सोमवार दोपहर 3 बजे रवाना होगी। इससे पूर्व रविवार को तेरापंथ भवन में मंगलकामना समारोह हुआ। साथ ही ट्रेन में जाने वाली महिलाओं ने मेहंदी लगाई वहीं भक्तिगीतों के आयोजन भी हुए।
तेरापंथ भवन में हुए मंगल कामना समारोह में शासन श्री मुनि राकेश कुमार ने कहा कि यह मेवाड़ के लिए गौरव का विषय है कि पहली बार यहां से कोई ट्रेन सकल समाज का प्रतिनिधित्व कर ले जाई जा रही है। यह सब सभाध्यक्ष और उनकी टीम की मेहनत का नतीजा है। यात्रा में अनुशासन का हमेशा ध्यान रखें। यह संघ की यात्रा है। गुरु के दर्शनार्थ जा रहे हैं। निर्देशों का पालन करें।
मुनि सुधाकर ने कहा कि गुरु की चर्चा मात्र से ही हमारा रोम रोम प्रफुल्लित हो उठता है तो आप सभी को तो गुरु दर्शन का लाभ मिलेगा। इससे बड़ी उपलब्धि कुछ हो नहीं सकती। आत्मा से बड़ा कोई फ्रेंड नहीं लेकिन जो आत्मा के बारे में बताए, वह गुरु पूजनीय है।
मुनि दीप कुमार ने कहा कि शासन श्री मुनि राकेश कुमार के उदयपुर चातुर्मास की सफलता इसी में है कि इतना बड़ा संघ ट्रेन लेकर नेपाल कोई नहीं पहुंचा जो उदयपुर से जा रहा है। यह बहुत बड़ी बात है।
सभाध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि यह उदयपुर समाज के लिए गौरव की बात है कि किसी भी जैन आचार्य के विदेश की धरती पर हो रहे चातुर्मास में उदयपुर से एक्सक्लूसिव ट्रेन गुरु प्रवर के दर्शन को जा रही है। वर्ष 1996 में गंगा शहर में तथा वर्ष 2004 में आचार्य प्रवर के दर्शन को उदयपुर से 150 बसें गई थी तब आचार्य प्रवर ने उदयपुर संघ को मेवाड़ में दो चातुर्मास प्रदान किए। हालांकि 2020 तक आचार्य श्री महाश्रमण के चातुर्मास दक्षिण भारत में घोषित हो चुके हैं। आचार्य तुलसी का षष्ठीपूर्ति महोत्सव राष्ट्रीय स्तर पर धूमधाम से मनाया गया था। वर्ष 2021 और 2022 आचार्य श्री का षष्ठीपूर्ति वर्ष है। हमारी इच्छा है कि षष्ठीपूर्ति महोत्सव का अवसर उदयपुर संघ को मिले, यह निवेदन आचार्य प्रवर से किया जाएगा। उन्होंने समाजजनों से आग्रह किया कि नकारात्मक विचार छोड़कर सकारात्मक विचारधारा की ओर चलना चाहिए ताकि समाज भी प्रगति की ओर बढ़े और स्वयं में भी सुधार आए। उन्होंने नेपाल यात्रा की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।
फत्तावत ने कहा कि संघ का यह सपना कल साकार होने जा रहा है। इस दौरान उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी एवं राजसमंद सांसद हरिओमसिंह राठौड़, विधायक गुलाबचंद कटारिया, फूलसिंह मीणा सहित अन्य विधायक, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल आदि मंगलभावनाएं व्यक्त करने दोपहर 3 बजे रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।
तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने बताया कि 26 अक्टूबर को ट्रेन यहां से रवाना होकर 28 अक्टूबर को विराटनगर (नेपाल) पहुंचेगी। 30 अक्टूबर तक वहीं रहकर आचार्य श्री महाश्रमण के प्रवचन श्रवण, गुरु दर्षन किए जाएंगे। 31 अक्टूबर को शाम 4 बजे वहां से प्रस्थान कर वाराणसी होते हुए ट्रेन 2 नवम्बर को वापस उदयपुर पहुंचेगी। कुल 11 कोच में दो एसी एवं नौ नॉन एसी कोच हैं जिनके नाम संघ की आचार्य परंपरा के अनुसार सभी आचार्यों आचार्य भिक्षु, आचार्य भारिमल्ल, आचार्य मगवा गणी, आचार्य माणक गणी, आचार्य जयाचार्य, आचार्य कालू गणी, आचार्य डाल गणी, आचार्य तुलसी, आचार्य महाप्रज्ञ, आचार्य ऋषि राय एवं आचार्य महाश्रमण के नाम पर रखे गए हैं।
दोपहर में तेरापंथ भवन में ही तेरापंथ महिला मंडल की संरक्षक शशि चव्हाण, अध्यक्ष चन्दा बोहरा, मंत्री लक्ष्मी कोठारी के नेतृत्व में ट्रेन में जाने वाली महिलाओं को मेहंदी लगाई गई तथा भक्ति गीत गाए गए। इससे पूर्व समाजजनों में संरक्षक शांतिलाल सिंघवी, मुख्य परामर्शक छगनलाल बोहरा, ज्ञानशाला संयोजक फतहलाल जैन, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष चन्दा बोहरा, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने भी मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। कार्यक्रम का संचालन सूर्यप्रकाश मेहता ने किया तथा आभार उपाध्यक्ष सुबोध दुग्गड़ ने व्यक्त किया।