जीतो गेम्स-2015 का रंगारंग समापन, समापन समारोह में सभी 75 विजेताओं को पुरस्कार
उदयपुर। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि जैन समाज के लिए एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स होना चाहिए जहां हर तरह के खेलों की सुख-सुविधा और कोच उपलब्ध हो ताकि उन्हें खेलों में पारंगत किया जा सके।
वे शौर्यगढ़ रिसॉर्ट में हुए जीतो गेम्स-2015 के समापन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों में खेलों की प्रवृत्ति कम होती जा रही है। आज के आईटी के इस युग में बच्चे खेलों से दूर होते जा रहे हैं। ऐसे मंे जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) का यह प्रयास जैन समाज के लिए निश्चय ही लाभदायी होगा।
अध्यक्षता करते हुए महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि खेलों को निगम प्रोत्साहित करता रहा है। खेल व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग है। उसे किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। विशिष्ट अतिथि एवं जीतो गेम्स-2015 के प्रायोजक शांतिलाल भरत बम्ब थे।
गेम्स के संयोजक संजय भंडारी एवं अभिषेक संचेती ने बताया कि सभी स्पर्धाओं के करीब 75 विजेता और उपविजेताओं को उपरणा ओढ़ा, सर्टिफिकेट एवं शील्ड भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जीतो गेम्स 2015 में हुए विभिन्न खेलों के सभी कोच का भी सम्मान किया गया।
जीतो उदयपुर चैप्टर के सचिव राजकुमार फत्तावत ने बताया कि देश के सभी 50 शहरों में हुए जीतो गेम्स 2015 के विजेताओं के फाइनल मैच 2-3 जनवरी, 2016 को अहमदाबाद में होंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिथियों ने संयोजक संजय भंडारी एवं अभिषेक संचेती का सम्मान किया। स्वागत उद्बोधन जीतो उदयपुर चैप्टर के चेयरमैन शांतिलाल मारू ने दिया। कार्यक्रम में संचालन में महेन्द्र तलेसरा, कपिल इंटोदिया एवं संजय चित्तौड़ा का सक्रिय सहयोग रहा।