दो दिवसीय रायला का समापन
उदयपुर। रोटरी क्लब एलिट,रोटरी क्लब मींरा, बिग मेडिकल चेरिटेबल ट्रस्ट व देहली पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित (रायला) रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड-2015 कार्यक्रम डीपीएस स्कूल में हुआ। सेमिनार में स्कूल व कॉलेज से आये 130 विद्यार्थियेां ने मेंटर के निर्देशन में में साझा भविष्य के निर्माणा का संकल्प लिया।
मेंटर डॉ. चांद भारद्वाज ने कहा कि जिस प्रकार प्रत्येक बीज में आत्मा होती है जो हमेशा स्वच्छ हवा एवं सूर्य की किरण की ओर आकिर्षित होती है, ठीक उसी प्रकार हमारें युवाओं के भीतर भी सही दिशा में जाने का एक बीज है जो प्रस्फुटित हो कर सामाजिक बुराईयों को अवश्य ही दूर करेगा।
सेमिनार में देश-विदेश के छात्रों ने देशों की सीमाओ से परे रहकर वैश्विक साझा भविष्य के निर्माण का संकल्प लिया। नेपाल, अफगानिस्तान, यू.एस, यु.के., युगांडा, कीनिया, सुडान व इथोपिया से सहित अनेक देशों से भाग लेने आये विदेशी छात्रों ने भारतीय छात्रों के साथ मित्रता कर अभिभूत हो गये। समापन समारोह में भावनाएं व्यक्त करते हुए अनेक प्रतिभागियों ने नई पीढ़ी के युवा भारतीयों द्वारा उनके बिना किसी रंगभेद के उनके प्रति दिखाई गए स्नेह एंव उनकी मित्रता को सराहा। समापन समारोह में अनेक प्रतिभागियों ने भविष्य में बदलते समयानुसार शिक्षा में सुधार, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की आवश्यकता के बारें में अनेक सुझाव रखें। इसके अलावा सेमिनार में अनेक मेटर ने भी विचार रखते हुए आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार का प्रदुषित एव भेदभाव मुक्त विश्व हम नई पीढ़ी को सौंप रहे है उसे नई दिशा में ले जाने की क्षमता आज की युवा पीढ़ी में है। यह अपने नए विचारों से निश्चित ही विश्व के सभी देशों के साझे भविष्य को सुधारने में सफल होंगे।
इस अवसर मुख्य अतिथि प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी ने रोटरी द्वारा विश्व की वैश्विकता को दिये जा रहे बढ़ावे पर विचार रखते हुए कहा कि इसी में सभी का सुनहरा भविष्य छिपा हुआ है। रोटरी क्लब एलिट के अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया व कार्यक्रम संयोजक मधु सरीन ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को स्मृचि चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। सभी युवा साथी आपस मिलकर भावविभार हो गये।