उदयपुर। द स्टडी सी.सै. स्कूल, बड़ी ने अपनी 34वीं वर्षगांठ के साथ-साथ अलंकरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रणशेर सिंह राणावत, कीर्ति चक्र, सेना मेडल व पत्रकार राजेश कसेरा थे।
प्राचार्य एसके शर्मा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत बड़े जोर-शोर व फूलों के साथ किया। प्रारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की पूजा व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। छठी व दसवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना ‘शुभ आशीष वर दें’ प्रस्तुत की गई। द स्टडी के निदेशक देवेन्द्र सिंह, खुडाला एज्यूनकेशनल सोसायटी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। ब्रिगेडियर रणशेरसिंह राणावत द्वारा पहली बार विद्यालय के छात्र-छात्रा को हेड बॉय व हेड गर्ल की उपाधि प्रदान की। जिस विद्यालय की नींव (स्व. आशा मेम, संस्थापिका एवं संचालिका, द स्टडी) की माता नानी टीचर ने रखी थी। उनके लिए सम्मान स्वरूप एक गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय का संपूर्ण वातावरण संगीतमय व आनंदमय बना हुआ था। कक्षा दसवीं के छात्र ताहिर सनवारवाला ने विद्यालय का प्रारंभ कैसे हुआ व किस प्रकार उन्नति के शिखर पहुंचा और अपने 34 वर्ष पूरे किए इसका संपूर्ण परिचय दिया। इस प्रकार चूंदड़ी, सांवनिया री तीज, साजन बेरियां व मणिपुरी नृत्य के साथ-साथ कव्वाली दमा दम मस्त कलंदर आदि रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
सभी अतिथिगण, अभिभावकगण, गुरूजन, विद्यार्थी, सहायककर्मी सभी भाव-विभोर हो उठे। ब्रिगेडियर रणशेर सिंह राणावत ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अत्यंत सुंदर व मनभावक प्रस्तुति के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही राजेश कसेरा ने भी विद्यार्थियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में सबसे पहले एक इंसान बनना होगा क्योंकि इंसानियत से बड़ी कोई चीज़ नहीं। कार्यक्रम में संगीत शिक्षक मोहम्मद अतीक शेख को इतनी सुंदर व आकर्षक रंगारंग प्रस्तुतियों के लिए प्रोत्साहित किया। इस दिन सभी चारों सदन (हरा, लाल, पीला, नीला) के प्रमुख छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के आत्मसम्मान व गौरव को बनाए रखने व शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर विद्यालय का नाम रोशन करने की शपथ ली। कार्यक्रम के अंत में द स्टडी के प्राचार्य एस.के. शर्मा ने मुख्य अतिथियों को विद्यालय का स्मृति चिन्ह प्रदान किया व साथ ही कार्यक्रम में पधार कर विद्यालय की गरिमा व शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।