उदयपुर। जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति एक कंपनी के निदेशक के खिलाफ पॉलिसी में निवेश किए पैसों से ज्यादा पैसे दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार निरंजन पुत्र बसंतीलाल जैन निवासी वल्लभनगर ने मामला दर्ज करवाया कि उसने एक इन्श्योरेंस कंपनी पॉलिसी ली थी। इस पॉलिसी में 10 हजार रूपए प्रतिवर्ष वह जमा करवा रहा था। लगातार तीन वर्र्ष में 30 हजार रूपए जमा करवा चुका था। कुछ दिनों पूर्व उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले अपने आप को विनित शर्मा और एक इन्वेस्टमेंट कंपनी का निदेशक होना बताया। इस आरोपी ने उसे बताया कि उसके निवेश पर ब्याज मिलाकर 51 हजार 920 रूपए हो रहे है और उसे पैसे निकालने है तो 11 हजार 500 रूपए ओर जमा करवा दे तो उसे 63 हजार 420 रूपए मिलेंगे। इस पर उसने पैसे जमा करवाए। कुछ दिनों बाद फिर से फोन आया और 11 हजार 800 रूपए मांगे। इस पर उसने मना कर दिया और आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।