15 जनवरी को हुए मामले में तीन गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में जनवरी में अवैध संबंधों के चलते एक युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के गांधीसारणा निवासी बसा (25) पुत्र बाबू बुम्बडिय़ा जनवरी माह में दुकान पर गया। उसके साथ गांव का ही बसु पुत्र डूंगा बुम्बडिय़ा भी साथ में था। सुबह परिजन बसु के घर पर गए तो वह अपने घर से गायब था। जिस पर परिजनों ने बसा को तलाशा तो उसका शव एक कुएं में पड़ा मिला। मृतक का गला घोंटा हुआ था और बदन पर कई स्थानों पर चोंटों के निशान थे। परिजनों की ओर से बसु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मृतक बाबू बुम्बडिय़ा की रिपोर्ट पर रात्रि को उसके पुत्र बसा के साथ जाने वाले बसु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
जैसे ही रविन्द्र का नाम सामने आया तो रविन्द्र और इसके दो साथी शांतिलाल अैर वीरजी तीनों फरार थे। तीनों युवक गुजरात में भाग रहे थे। तीनों गुरूवार को अपने घर पर आए थे। घर पर आने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी रविन्द्र ने बताया कि गांव के बाहर ही उसकी मामा की दुकान है और मृतक बसा बार-बार इस दुकान पर जाता था। उसे आशंका थी कि मृतक बसा के उसकी मामी के साथ अवैध संबंध है। इसी को लेकर कुछ समय पूर्व भी विवाद हुआ था। बसा के नहीं मानने पर उसने अपने साथियों के साथ उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर एक दिन के रिमाण्ड पर प्राप्त किया है।