छाई रौनक, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक सामानों की खरीदारी
उदयपुर। पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत आज धनतेरस से हो गई है। शहर के मुख्य बाजारों की संकरी गालियों में धनतेरस पर लोगों की खासी भीड़ रही। दीपावली तक अच्छे कारोबार की उम्मीद है। सुबह से ही बाजारों में अच्छी भीड़ रही।
सुबह से मालदास स्ट्रीट, बापूबाजार, अश्विनी बाजार, मंड़ी, सिंधीबाजार आदि में लोग खरीदारी करने पहुंचे। सर्राफा, इलेक्ट्रॉनिक आयटम, ऑटोमाबाइल, दीप, पटाखों व गारमेंट्स सहित अन्य दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। व्यापारियों के चेहरों पर रौनक छा गई।
लुभा रहे फैंसी पटाखे : इस बार दीपावली पर पटाखों की तरह-तरह की आवाज सुनाई देगी। इस बार पटाखों की नई वैरायटी उपलब्ध है, जिसकी खरीदी शुरू हो चुकी है, लेकि न इस साल गत वर्ष के मुकाबले बाजार काफी सुस्त है। गत साल से इस साल में पटाखों के बाजार में गिरावट देखी जा रही है। इस बार बाजार में पटाखे जलने पर रंग-बिंरगी तितली, बच्चों के लिए स्पेशन पटाखे, स्मोक लैस पटाखे, मिनी सोट, मिजेक सोट, बुलट सॉट, मिल्टी सोट उपलब्ध है। बच्चों को लुभाने के लिए इस बार बाजार में 500 से 1000 तक के स्काई सॉट भी उपलब्ध है।
सजावट के सामान से दुकानें सजीं : दिवाली में घर-आंगन और मुख्य द्वार को सजाने के लिए कृत्रिम फुलों की लड़ी, गुलदस्ते और आकर्षक मालाओं का बाजार भी सज गया है। कृत्रिम फूलों से सजी दुकानों बाहर तक सजी हुई है। वहीं विद्युत झालरों की दुकानें भी जगमगाने लगी है। दिवाली पर फुल-मालाओं को बेचने वालों ने भी दुकानें सजा ली है।
दीया-बाती की दुकानें लगीं : धनदेवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के त्योहार दीपावली में दिया और बाती का महत्व है। मिट्टी के दीये और रूई की बाती बेचने बाजार में दुकानें सजी हुई है। एक व्यापारी ने बताया कि मिट्टी के छोटे दीये सबसे ज्यादा बिकते हैं। चमकदार रंग-बिरंगे दिए भी ग्राहक पंसद कर रहे हैं। दिवाली पर घर में मां लक्ष्मी का आह्वान करने द्वार और आंगन में रंगोली सजाने बाजार में रंग-बिंरगी रंगोली सजाने बाजार में रंग बिंरगे रंगोली, मिठाई और फलों की दुकानों भी आकर्षक ढंग से सजाई गई है। श्री लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियों और तस्वीरों की दुकानों पर भी काफी भीड़ हैं।
कहां हुई रोशनी : घंटाघर के पास, सर्राफा बाजार, मालदास स्ट्रीट, बड़ा बाजार, भामाशाह मार्केट, बापू बाजार, मोचीवाड़ा, सिंधी बाजार, मोती चोहट्टा आदि सज चुके हैं।