उदयपुर। झील हितैषी नागरिक मंच के सदस्यों ने आज माझी के मंदिर के पीछे झील में श्रमदान कर पानी की सतह पर तैर रही फूलमालाओं की थैलियां, थर्माकोल, शराब व पानी की खाली बोतले, कपडे, जूते, जलीय घास आदि लगभग दो क्विंटल अपशिष्ट सामग्री निकाली।
मोहल्ला नागानगरी में कचरा पात्र झील के बिलकुल किनारे पर रखा होने से लोग जब कचरा डालते है तो बहुत सा कचरा झील में गिर जाता है। यह नजारा श्रमदान के दौरान देखा गया। अतः सफाई कर्मचारियों को हिदायत दी जावे कि कचरा पात्र झील से दूर रखा जावे ताकि कचरा झील में न गिरे। आज के श्रमदान में हाजी सरदार मोहम्मद, कमलेश पुरोहित, सोहनलाल कल्याणा, बद्रीलाल, किशोर गहलोत, भंवरलाल शर्मा, अनवर शेख, नूर मोहम्मद व एक छोटी बच्ची वेदिका ने भी ने श्रमदान में भाग लिया।