उदयपुर। शहर की पांच युवा महिला उद्यमियों द्वारा शहरवासियेां के लिए लाये गये नये उत्पादों की एक दिवसीय प्रदर्शनी गुरूवार को होटल रेडिसन ब्लू के रजवाड़ा हॉल में लगायी जाएगी। जहंा शहरवासी उन उत्पादों को देख सकेंगे। प्रदर्शनी प्रातः11 से रात्रि 8 बजे तक चलेगी।
युवा महिला उद्यमी रसनप्रीत कौर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में द्वारा वेरानिका सिंघवी व दीपिका शाह घर में निर्मित विभिन्न प्रकार के गुणवत्तायुक्त सोप, अंकिता सिंघल द्वारा घर में ही तरह-तरह के बनाये गये केक, अर्तिका सिंघवी द्वारा कपड़े पर नयी डिजाईन में बनाये कशीदाकारी युक्त वस्त्र, रसनप्रीत कौर द्वारा प्रदर्शनी मंे लगायी जाने वाली स्टॉल पर आम तौर पर बाजार में उपलब्ध नहीं होने वाले 15 तरह निर्यातित हनी की वैरायटियंा तथा सोनाक्षी जैन द्वारा लगायी जाने वाली स्टॉल पर होम डेकोर की वैरायिटयंा आमजन को देखने को मिलगी। उन्होेंने बताया कि पंाचों युवा महिला उद्यमी एक साथ मिलकर इस प्रकार की प्रदर्शनी लगाने के पीछे मुख्य उद्देश्य यही है कि समय परिवर्तन के साथ महिलाएं भी अब पुरूषों के समकक्ष खड़ा हो कर वे सभी कार्य करने लगी है जो कार्य अब तक पुरूषों की पहिचान बने हुए थे।