स्मार्ट सिटी में अरावली क्रिटिकल केयर हॉस्पीटल का उद्घाटन कल
उदयपुर। अरावली हॉस्पीटल प्रालि द्वारा रविवार 29 नवम्बर को स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पहल के रूप में अरावली ट्रोमा इमरजेन्सी एवं अरावली क्रिटिकल केयर हॉस्पीटल का सांय साढ़े पांच बजे उद्घाटन किया जाएगा। यह अपने आप में शहर का ऐसा विश्व स्तरीय क्रिटिकल केयर सुविधाओं एवं विश्व स्तरीय क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ चिकित्सकों से सुसज्जित होगा।
अरावली हॉस्पीटल के निदेशक डॉ. आनन्द गुप्ता ने बताया कि इस हॉस्पीटल में 21 बेड का आईसीयू तैयार किया गया जिसमें मुख्यत: गंभीर रोग जैसे कि हार्ट अटैक,पक्षाघात एवं चोट के रोगियों सहित विभिन्न प्रकार के रोग के इमरजेन्सी रोगियों को 24 घंटे विश्व स्तरीय अहमदाबाद के चिकित्सकों डॉ. एम. फारूक मेमन, डॉ. जिगर मेहता, डॉ. रितेश पटेल, डॉ. संदीप वाघेला एवं डॉ. सौमिल संघवी एवं उनकी टीम के अहमदबाद के ही क्रिटिकल केयर के 8 प्रशिक्षित एवं स्थानीय 12 नर्सिंग स्टॉफ द्वारा तुरन्त चिकित्सा कर उपलब्ध कराकर रोगी के जीवन को बचानें का प्रयास किया जाएगा।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस हॉस्पीटल में उपरोक्त चिकित्सकों की टीम में से 2 चिकित्सकों की टीम स्थायी रूप से यहां 24 घंटे मौजूद रहेगी। 21 बेड में से 13 आईसीयू एवं 8 बेड स्टेप डाऊन में होंगे जहां रोगी के खतरे से बाहर आते ही उसे तुरन्त स्टेप डाऊन बेड पर ले लिया जाएगा। रोगी के जीवन को बचाने के बाद आगे के इलाज का सम्पूर्ण निर्णय उसी पर छोड़ दिया जाएगा कि उसे कहां इलाज कराना है। उस पर इलाज के लिए चिकित्सकों का कोई दबाव नहीं रहेगा।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि शहर में 1972 में महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के अतिरिक्त निजी क्षेत्र में सर्वप्रथम अनिल क्लिनिक खोलने वाले डॉ. एस.बी.गुप्ता का एक ही ध्येय था कि रोगी को कम खर्चे में उच्च स्तरीय चिकित्सा उपलब्ध हो। उन्हीं के ध्येय पर चलकर अरावली हॉस्पीटल ने उदयपुर सहित भीलवाड़ा, मन्दसौर,अजमेर, जयपुर व बड़ौदा में कुल 9 सेन्टर खोलें है। 6 दिसम्बर को बड़ौदा में नये सेन्टर का उद्घाटन होगा।
अहमदाबाद के राजस्थान हॉस्पीटल,जीवराज मेहता कार्डियक आईसीयू,शीफा मल्टी स्पेशियलिटी आईसीयू, सिद्धी विनायक,जीसीएस मेडीकल कॉलेज एवं आशीर्वाद हॉस्पीटल में आईसी क्रिटिकल केयर यूनिट का संचालन करने वाले डॉ.फारूक मेमन व डॉ. जिगर मेहता ने बताया कि हासपीटल में इन्फेेक्शन रहित दो ऑपरेशन थियेटर भी बनाए गये है जहंा हर प्रकार के रोग के ऑपरेशन संभव होंगे।
गुजरात में क्रिटिकल केयर कन्सेप्ट को विकसित करने में महत्वपूर्ण भमिका निभाने वाले डॉ. मेमन एवं डॉ. मेहता ने बताया कि गंभीर रोगी को सही समय पर चिकित्सा उपलब्ध हो जायें तो उसके जीवन बचने की संभावना काफी बढ़ जाती है। अरावली हॉस्पीटल ने गंभीर रोगी के जीवन का बचाने का जो संकल्प हाथ में लिया है उसमें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। जब तक गंभीर रोगी खतरे से बाहर नहीं हो जाता चिकित्सकों की टीम हर समय उसके पास मौजूद रहेगी।