उदयपुर। हिरणमगरी पुलिस ने अपने स्थान पर दूसरे को परीक्षा देने के लिए भेजने में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दो अगस्त को हुई कनिष्ठ लेखाकार की परीक्षा में हाइटेक नकल करवाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ था। जिसमें ब्लूीटूथ लगी डिवाइस के माध्यम से परीक्षार्थियों को नकल करवाई जा रही थी। हिरणमगरी थानाधिकारी छगन पुरोहित ने टीम के साथ ज्ञान मंदिर स्कूल में तलाशी ली थी। इस तलाशी में आरोपी को गिरफ्तार किया। यह आरोपी बाल अपचारी था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बाल अपचारी जयकिशन पुत्र मोहेलाराम विश्रोई निवासी सरवाणा नागौर के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था। घटनाक्रम के बाद से ही आरोपी जयकिशन फरार था। पुलिस ने आरोपी जयकिशन को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।