पुलिस ने खदेड़ा, दिया परिवाद, जांच जारी
उदयपुर। बेकनी चौराहे पर बुधवार सुबह श्रीराम बजरंग सेना के दो गुटों के बीच में विवाद हो गया। आपस में दोनों गुटों में जोरदार झगड़ा हो गया। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और दोनों गुटों को वहां से खदेड़ा।
सूत्रों के अनुसार श्रीराम बजरंग सेना के संस्थापक ख्यालीलाल रजक पर इसी संगठन के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर नागदा और लक्ष्मण यादव ने गबन का आरोप लगाया। हिसाब मांगने पर भी नहीं दिया जा रहा है। इसी को लेकर उमाशंकर नागदा और लक्ष्मण यादव के समर्थन वाला इसी संगठन का एक गुट बेकनी पुलिया पर ख्यालीलाल रजक के घर के बाहर धरना देने और पुतला फूंकने के लिए गए थे। प्रदर्शन के दौरान रजक के समर्थन वाला गुट भी वहां पर आ गया। साथ में रजक के दो पुत्र भी थे। विवाद के बीच ही दोनों गुटों के बीच हाथापाई होनी हो गई। सूचना पर प्रतापनगर और भूपालपुरा थाने से जाब्ता आया और जाब्ते ने पहले समझाइश की। जाब्ते के सामने ही झगड़ा करने पर जाब्ते ने हवा में लाठियां लहराई और युवकों को वहां से खदेड़ा। उमाशंकर नागदा ने ख्यालीलाल और उसके दोनों पुत्रों के खिलाफ प्रतापनगर थाने में तलवार लेकर पीछे दौडऩे और मारपीट करने का परिवाद दिया है जिसकी जांच की जा रही है।