उदयपुर। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में एक युवक की हत्या कर गर्दन काटकर फेंकने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम विश्वविद्यालय के आईआईएम मार्ग पर आरटीओ ऑफिस के पीछे, गांधीनगर निवासी धानमण्डी थाने के एचएस जितेन्द्र उर्फ जीतू चौधरी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर शव को फेंक दिया था। मृतक के पिता गणेशलाल चौधरी, माँ शादा बाई व परिवार के अन्य सदस्य मौके पर आए। मृतक के पिता ने बताया कि पिछले आठ दिनों से प्रतापनगर चौराहे पर रवि भाई साहू का ठेला किराए पर लेकर अपने मित्र राहुल के साथ रात्रि में चाय का ठेला लगाता था। जितेन्द्र का एक वर्ष पूर्व दिलीप सालवी से विवाद हुआ था और इस विवाद को लेकर प्रतापनगर थाने में एक प्रकरण दर्ज था। इस पर पुलिस ने दिलीप सालवी के घर पर दबिश दी, जो रात्रि को गायब मिला। इस पर पुलिस ने रात भर तलाश करने के बाद दिलीप सालवी को उठाया। सख्ती से पूछताछ करने पर दिलीप ने हत्या करना स्वीकार कर दिया। इस पर पुलिस ने दिलीप के साथी सुनील के साथ-साथ एक अन्य को हिरासत में लिया। पूछताछ में सामने आया कि रात्रि को इन तीनों ने सुविवि परिसर में बैठकर शराब पी थी और इसके बाद जितेन्द्र को फोन कर बुलाया था। जितेन्द्र बाइक लेकर गया और वहां इनका विवाद हुआ। इसके बाद आरोपियों ने जितेन्द्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को वहीं पर फेंककर चले गए। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया।