उदयपुर। आदर्श आयुर्वेद औषधालय में 15 दिवसीय निशुल्क मोटापा निवारण शिविर के अंतर्गत तीसरे दिन भी काफी लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया। मोटापे की बीमारी आज कल आम है।
डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि लोग इस बीमारी से निजात पाने के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं, फिर भी निजात नहीं पाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए यह शिविर आयोजित किया गया जिसमें हर गरीब व अमीर इन्सान लाभ ले सके। मोटापे को बिना दवाई से कम करने के लिए योगमिद् अशोक जैन,गोपाल डांगी प्रेम जैन शारदा जालोरा प्राणायाम और आसनों को पूरी सावधानी ओर नियमों के अनुसार पूरी बारीकी से अभ्यास करा रहे हैं ताकि लोगों को 15 दिन में लाभ मिल सके। साथ ही उनको नियमित दिनचर्या के अनुसार खाना पान की पूरी जानकारी दी जा रही है ताकि आगे से वजन नहीं बडे । यह शिविर प्रातः काल 6 बजे से 7.30 बजे तक चल रहा है। साथ ही 70 किलो से ज्यादा वजन वाले लोगों का रिकॉर्ड रखा जा रहा है कि इस शिविर में कितने लोगों कितना वजन कम किया है। ताकि ओर लोगो को योग के प्रति जागरूकता बड़े तीन दिन में भी काफी लोगों ने एक से दो किलो वजन कम किया है डॉ औदीच्य ने कहा कि हम शहर ओर आस पास के गांव वालों से आव्हान करते हैं कि वो भी इस शिविर में अधिक से अधिक सख्या में आकर निशुल्क लाभ ले सकते हैं