अधिवक्ता बीएल सरूपरिया की स्मृति में 20-20 क्रिकेट आज से
उदयपुर। बार एसोसिएशन, उदयपुर के तत्वावधान में शनिवार से वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. बी. एल. सरूपरियां की स्मृति में 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय फील्ड क्लब, उदयपुर में शुरू होगा।
पहले दिन दो मैच फील्ड क्लब एवं दो मैच बी. एन. कॉलेज खेल मैदान पर खेले जायेंगे। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता को लेकर बार एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक आयोजित कर विभिन्न अधिवक्ताओं को अलग-अलग कमेटियां बनाकर जिम्मेदारी सौपी गई। 5 से 7 दिसम्बर 15 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन 5 दिसम्बर सुबह 8 बजे आयोजित होगा।
बार अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 8 बजे फील्ड क्लब पर होगा, जिसमें राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति जीके व्यास, सांसद अर्जुन मीणा, पूर्व सांसद डॉ गिरिजा व्यास, डी आई जी आनन्द श्रीवास्तव, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज भण्डारी, वरिष्ठ अधिवक्ता आर. एस. राव, चैम्बर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी, फील्ड क्लब के उपाध्यक्ष यशवन्त आंचलियां, लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे। जबकि विशिष्ठ अतिथि सुनील सरूपरियां, भरत सरूपरिया, प्रतीक सरूपरिया मौजूद रहेंगे।
उद्घाटन के बाद पहला मैच जिला पुलिस प्रशासन इलेवन एवं जिला न्यायिक अधिकारीगण इलेवन के मध्य 9.30 बजे से फील्ड क्लब में खेला जायेगा। जबकि दूसरा मैच दोपहर में 1 बजे से बार एसोसिएशन की बी टीम एवं फील्ड क्लब के मध्य खेला जायेगा। वही बी. एन खैल मैदान पर नगर निगम, उदयपुर एवं बार एसोसिएशन की ए टीम के मध्य तीसरा मैच सुबह 10 बजे से तथा दूसरा मैच 1 बजे से चैम्बर ऑफ कामर्स एवं प्रेस क्लब उदयपुर के मध्य खेला जायेगा।
इन चारों मैचों के विजेताओं के मध्य दूसरे दिन सेमीफाइनल मैच शनिवार को फील्ड क्लब पर खैला जाएंगे जो सुबह 10 एवं दोपहर 1 बजे से आयोजित होंगे। रविवार को फाईनल मुकाबला फील्ड क्लब, उदयपुर पर सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में न्यायिक अधिकारीगण, पुलिस-प्रशासन, नगर निगम, उदयपुर, प्रेस क्लब, फील्ड क्लब, चैम्बर्स आॅफ कामर्स, बार एसोसिएशन की ओर से दो टीमे भाग लेगी।
मैच के दौरान सभी अधिवक्तागण मय परिवार उपस्थित रहेंगे तथा शहरवासी भी इन मैचों को देखने आयेंगे और अपने अधिकारियों को खैल के माध्यम से हाथ आजमाते देख सकेंगे। मैच के दौरान रोंमाच बनाये रखने के लिये कमेण्ट्री के माध्यम से हंसी के फुव्वारे भी रोमांच बढायेंगे। मैच में मैन आफ दी मैच, बेस्ट बालर्स एवं और बेस्ट बल्लेबाजों के साथ क्षेत्ररक्षण करने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया जाएगा।