एकतरफा होगा यातायात
उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आयोजित राष्ट्रीय हस्त शिल्प एवं लोक कला उत्सव ‘‘शिल्पग्राम उत्सव’’ आगामी 21 से 30 दिसम्बर तक होगा। उत्सव के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर चर्चा कर निर्णय किए गए।
इनमें मुख्यतया उत्सव अवधि में शिल्पग्राम में आवाजाही के लिये एक तरफा यातायात व्यवस्था होगी तथा सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का निर्णय लिया गया। शिल्पग्राम के कला विहार में शुक्रवार को जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
केन्द्र निदेशक फुरक़ान ख़ान ने स्वागत करते हुए उत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव में एक हजार से ज्यादा लोक कलाकार व शिल्पकार आयेंगे तथा मेला प्रातः 11.00 बजे प्रारम्भ होगा। उत्सव का उद्घाटन माननीय राज्यपाल द्वारा 21 दिसम्बर को शाम 6.00 बजे किया जायेगा। जिला कलेक्टर श्री गुप्ता ने उत्सव के दौरान आगंतुकों की सुविधा के लिये एक तरफा यातायात की व्यवस्था रखने का निर्णय लिया गया। इसके तहत दुपहिया वाहनों की आवाजाही संजय गार्डन रानी रोड से शिल्पग्राम होगी तथा निकासी इसी रूट से रखी गई, जबकि चार पहिया वाहनों का प्रवेश बड़ी मार्ग से होगा तथा उनकी निकासी रानी रोड करने का निर्णय लिया गया। बैठक उत्सव के दौरान लोगों को शिल्पग्राम लाने के लिये पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा के तहत मिनी बसों को परमिट जारी करने निर्देश परिवहन विभाग को दिए गए। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए केन्द्र निदेशक श्री फुरकान ख़ान ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से शिल्पग्राम में परिसर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। जिला कलेक्टर ने नगर विकास प्रन्यास को शिल्पग्राम पहुंचने वाली सड़क तथा इस क्षेत्र की रोड लाइट्स का उचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिये। बैठक में ही अजमेर विद्युत वितरण निगम को उत्सव के दौरान बिजली व्यवस्था सूचारू रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। वहीं उत्सव के दौरान शिल्पग्राम में अस्थायी पुलिस चौकी बनाई जायेगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की टीम को उत्सव के दौरान मय एम्बूलैंस सेवा देने हेतु निर्देशित किया गया। उत्सव के दौरान ही शिल्पग्राम में पुलिस नियंत्रण कक्ष मय वायरलैस बनाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस विभाग, नगर विकास प्रन्यास, नगर निगम, अजमेर विद्युत वितरण निगम, परिवहन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सहकारी भण्डार आदि के अधिकारी उपस्थित थे।