उदयपुर। मेवाड़ा प्रजापति समाज शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता करते हुए संस्थान अध्यक्ष विष्णु प्रजापत ने करते हुए समाज के समग्र विकास के लिए युवा तरूणाई को तन, मन, धन से समाज के विकास में जुट जाने का आह्वान किया।
प्रचार मंत्री कमलेश प्रजापत ने बताया कि अध्याक्ष ने कहा कि समाज के बालको में गौरव भान जगाना होगाहम प्रजापति समाज के युवा भी इन आधुनिक युग में किसी से कम नही होकर अपनी प्रतिभा के दम पर बड़े से बड़ा काम करने की क्षमता रखते है।
कार्यक्रम प्रभारी श्यामलाल प्रजापत ने समाज के कार्यक्रम का ब्यौरा रखा और आगामी फरवरी माह में भगवान चारभुजानाथ के ध्वजारोहण उत्सव को सभी समाज बन्धु से धुमधाम से मनाने एवं संगठन के ही समाज की पहचान को आगे बढाना की बात कही।
संस्थान महामंत्री कैलाश प्रजापति ने महिला सशक्तिकरण के माध्यम से अपनी आधी आबादी समाज में महिलाओं को सामाजिक कार्यक्रम में बढ चढ कर भागीदार बनाने एवं एक महिला संगठन के माध्यम से महिलाओ को आगे बढाना की बात कही।
संस्थान के कोषाध्यक्ष लालचन्द कुम्हार ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि हर बालक-बालिका का पढना जरूरी है। अपने बच्चो को उच्च शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि आने वाला समय बिना पढा हुआ व्यक्ति के लिए कठिन हो जायेगा। छोटे से छोटा काम मोबाइल पर मौजूद एपसे हो रहा है लेकिन उसके लिए भी पढाई जरूरी है। बालिका को पढायेगे तो पढी लिखी बालिका पूरे घर को पढायेगी।
संस्थान के महामंत्री शंकरलाल प्रजापत ने राज्य सरकार, केन्द्र सरकार की सरकारी योजनाओं के बारे मे बताते हुए कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से हम कैसे आगे बढ सकते है। संस्थान के संरक्षक भंवरलाल वराणीया, उपाध्यक्ष श्यामलाल प्रजापत, रमेश प्रजापत, गोपाल प्रजापत, मोहनलाल प्रजापत, नरेश प्रजापत, विजय प्रजापत, पार्षद रोशनलाल प्रजापत, उदयलाल प्रजापत ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद सुन्दरलाल प्रजापत ने दिया। संचालन कमलेश प्रजापत ने किया।