उदयपुर। एकलिंगजी स्थित हेरिटेज गलर्स स्कूल का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह आज विद्यालय परिसर में धूमधाम से आयोजित गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारत में बांग्लादेश के उच्चयुक्त इमानुल हक चौधरी थे।
विद्यालय की प्राचार्या तुलसी भाटिया ने बताया कि समारोह में विद्यालय की बालिकाओं ने मुबंई के डांस प्लस फेम कारियोग्राफर सुमित नागदेव के निर्देशन में मनोहारी नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर बालिकओं ने पीस ऑफ फीनिक्स नृत्य नाटिका के माध्यम से विश्व शंाति का संदेश दिया। समारोह में सूफी गीतों पर बालिकाओं की नृत्य प्रस्तुति ने माहौल को भावनात्मक बना दिया। इससे पूर्व बालिकाओं ने वैदिक मंत्र भूमि मंगलम से कार्यक्रम की शुरूआत की। भाटिया ने विद्यालय कर वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।