उदयपुर। वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उदयपुर सूचना केन्द्र में ‘‘सच होते सपने-पूरे होते वादे’ प्रदर्शनी अब 17 दिसम्बर से होगी। इस अवसर पर सूचना केन्द्र परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगेगा तथा चार निर्यातकों को राज्य सरकार की ओर सम्मानित किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री, गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया करेंगे।
इनका होगा सम्मान : गृह मंत्री इस समारोह में राज्य स्तर से उत्कृष्ट निर्यातकों के रूप में चयनित मै. सिक्योर मीटर्स लि., मै. रोज मार्बल्स लि,, मै. हारमोनी प्लास्टिक्स प्रा.लि. तथा मै. हिन्दुस्तान जिंक लि.को राज्य सरकार की ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित करेंगे।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 17 को : राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा विश फाउण्डेशन के तत्वावधान में सूचना केन्द्र परिसर में 17 दिसम्बर को निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें नवाचार व अत्याधुनिक चिकित्सकीय उपकरणों द्वारा रक्तचाप, खून की कमी, शुगर और यूरिन के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इस दौरान 35 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के स्तन कैंसर की निःशुल्क जांच के लिए विशेष शिविर भी आयोजित होगा।