देश-विदेश के तकनीकी विशेषज्ञ करेंगे शिरकत
उदयपुर। दुनिया में मार्बल राजधानी के नाम से मशहूर उदयपुर-राजसमन्द मार्बल मंडी को ध्यान में रखते हुए इंटरनेशनल ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम का छठा संस्करण 17 व 18 दिसम्बर को उदयपुर में होगा।
कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य स्टोन खनन और प्रसंस्करण में तकीनीकी नवाचार व कौशल संवर्धन करने के साथ ही बाजार में प्रतिस्पर्धी स्थितियों से व्यवसाइयों को अवगत करवाना है इस संस्करण का आयोजन सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ स्टोन, फिक्की और रीको के संयुक्त तत्वावधान में होगा। कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मादड़ी स्थित पीपी सिंघल सभागार में होगा इसके मुख्य आकर्षण तकनीकी विकास व नवाचार साथ में नई मशीनों का स्टोन प्रसंस्करण में उपयोग करना, अनुसन्धान और विकास, औजार और अन्य उपयोगी संसाधन, नए विकसित होते बाजार, बाजार के ट्रेंड व ई-मार्केटिंग होंगे। कार्यक्रम के प्रमुख भागीदार देश की प्रमुख मार्बल मंडियों के व्यवसायी और प्रसंस्करण कर्ता होंगे जो नई नई तकनीकों से अवगत होंगे। साथ ही मशीन निर्माता, संचालक, स्टोन प्रसंस्कारक, वैज्ञानिक और इंजीनियर तथा व्यवसायी व वितरक भी इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित हैं।