उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में जरूरतमन्द रोगियों के लिए रक्त उपलब्ध कराने के लिए ब्लड डोनेशन क्लब “प्रयास“ की शुरूआत की गई।
इस अवसर पर पेसिफिक मेडिकल विष्वविघालय के बाइस चॉसलर डॉ. डीपी अग्रवाल, प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस एस सुराणा, डॉ.एस.के.मेहरा,पीएसएम विभाग के डॉ. दिनेश भटनागर सहित कॉलेज के समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे। इस मौके पर प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस एस सुराणा ने कहा कि ब्लड डोनेशन क्लब में एमबीबीएस कर रहे विधार्थीओ द्वारा उदयपुर के आस पास के गॉवों में जाकर रक्तदान के प्रति लोगों में फैली भ्रान्तियों को दूर कर इसके प्रति लोगो को जागरूक करेगें जिससे कि रक्त के अभाव में होने वाली दुर्घटना से मरीजो को बचाया जा सके। इस अवसर पर मेडीकल के 20 विधार्थीओ ने रक्तदान भी किया।