सात दिवसीय एनएसएस शिविर का आगाज
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क की ओर से महाविद्यालय के सभागार में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा का उद्घाटन कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने किया।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि वे सात दिन में ऐसे गांव का चयन करें जहां वास्तव में इसकी आवश्यकता हो। वे गांव का सर्वे करते समय वहां पर पाई जाने वाली समस्याओं को जानें व उसके समाधान के भी पूरे प्रयास करेंगे तभी इस सात दिवसीय शिविर की सार्थकता होगी। सर्वे के दौरान जो भी कमियां पाई जाती हो उनका सम्बंधित विभाग से समाधान कराने का पूरा प्रयास करें। संयोजक डॉ. वीणा द्विवेदी ने 15 से 21 दिसम्बर तक आयोजित किए जाने वाले सात दिवसीय शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि सात दिवसीय शिविर पंचायत समिति बडगांव के ढीकली गांव में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें महिला एवं बालिका स्वास्थ्य, हिंसा, बाल अधिकार, पर्यावरण स्वच्छता, एड्स के प्रति जागरूक करना, हस्ताक्षर सिखाना, तथा जागरूकता रेली निकाली जाएगी। संयोजन दिवेश जोशी ने किया जबकि धन्याद डॉ. अवनिश नागर ने दिया। इस अवसर पर डॉ. नवलसिंह, डॉ. सीता गुर्जर, कुंजबाला शर्मा, कृष्णकांत नाहर, देवीलाल गर्ग सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे।