उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन (विफा) के 20 दिसम्बर को सूरत में होने वाले विप्र महाकुम्भ संकल्प पर्व यात्रा को लेकर फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मनारायण जोशी एवं प्रवक्ता विजयप्रकाश विप्लवी दोपहर सूरत प्रस्थान कर गए।
युवा मंच जिलाध्यक्ष विक्रम मेनारिया ने बताया कि आज दोपहर जोशी एवं विप्लवी के प्रस्थान करते समय युवा मंच शहर का प्रतिनिधि मण्डल संरक्षक दिनेश श्रीमाली के नेनृत्व में जोशी ने निवास पर पहुंचकर उपरणा भेट कर एवं माल्यार्पण करके सूरत यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। मेनारिया ने बताया कि उदयपुर शहर से 395 लोगों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रे शन पूर्ण करवा लिया है एवं भारी संख्या में लोग विप्र महाकुम्भ में जाने के लिए उत्साहित हैं।