उदयपुर। ठालागिरी डॉट कॉम की ओर से “आई एम यूनिक” की 6 दिवसीय प्रोफेशनल वर्कशॉप 25 से 30 दिसंबर तक हिरण मगरी सेक्टर 4 स्थित 5A, मेन रोड, नाकोड़ा काम्प्लेक्स, हंसा पैलेस के समीप में होगी।
वर्कशॉप में साबिरा हिता द्वारा 7 से 14 वर्ष तक के बच्चों को क्रिएटिविटी, माइंड पावर, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं थिंक बियॉन्ड बॉउंड्रीज के बारे में बताया जायेगा। वर्कशॉप का समय दो बैच में रखा गया है जिसमे पहला बैच प्रातः 10 बजे से 11.30 बजे तक एवं दूसरा बैच दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक रखा गया हैं। इससे पूर्व ठालागिरी डॉट कॉम द्वारा वर्कशॉप के बारे में जानकारी के लिए 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक का नि:शुल्क डेमो रखा गया है। इसमें अभिभावक भी आमंत्रित है। वर्कशॉप से सम्बंधित और अधिक जानकारी प्रतिभागी ठालागिरी डॉट कॉम वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
बढ़ते कम्पटीशन की वजह से दबाव में आकर वर्तमान युग में बच्चे अपनी कला एवं रचनात्मक सोच को भूलते जा रहे हैं। उनके पास विभिन्न प्रकार के कलात्मक विचार हैं जिन्हें वे आज की भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण जान ही नहीं पाते हैं। बच्चों में “रोबोट जैसी कल्पना” को छोड़कर “कलात्मक विचारधारा” को विकसित करने के लिए ठालागिरी डॉट कॉम की ओर से “आई एम यूनिक” वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।