22 को चैम्पियन किड्स सैलून का उद्घाटन
उदयपुर। सुनने में आश्चर्य लगता है कि मात्र 80 मिनिट और 150 नन्हें बालक-बालिकओं से लेकर 13 वर्ष तक के बच्चों का एक साथ हेयरकटिंग करना लेकिन आज यह संभव कर दिखाया, सेलिब्रेशन मॉल में चेम्पियन किड्स सेलून के 50 हेयरस्टालिश ने।
अवसर था चेम्पियन किड्स सेलून द्वारा सेलिब्रेशन मॉल में एक कार्यक्रम के तहत एक ही स्थान पर 13 वर्ष से कम उम्र के 150 बच्चों की नि:शुल्क हेयरकटिंग का। पहले 1 घंटे में 100 बच्चों की हेयरकटिंग करने का लक्ष्य था लेकिन बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह समय 20 मिनिट आगे बढ़ाना पड़ा। इस कार्यक्रम में बालक-बालिकाओं ने 50 हेयरस्टाईलिश से 25 से अधिक तरह के हेयरस्टाइल में अपने बाल कट करवायें। एक-एक कर के बच्चों का हुजूम बढ़ता गया। सभी अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थे।
सैलून के कमलेश सेन ने बताया कि शहर में यह ऐसा प्रथम अवसर था जब एक ही स्थान पर एक साथ 150 बच्चों ने अपने बालों की नि:शुल्क हेयरकटिंग करवायी। कमलेश सेन ने बताया कि बच्चों ने क्रिएटिव,क्लासिक, हनीसिंह, अन्डरकट,डिस्कनेक्ट,क्विफ सहित विभिन्न तरह की हेयरस्टाईल का प्रयेाग किया। इस आयोजन को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने का प्रयास किया जाएगा।
दुर्गेश सेन ने बताया कि आगामी 22 दिसंबर को सेलिब्रेशन मॉल में ही चेम्पियन किड्स सेलून का उद्घाटन होगा। इस सैलून में बच्चों के बैठने को इस तरह से डिजाईन किया गया है कि वह कार एंव बाईक में बैठक कर हेयर कट कराने का सुकून देगा। चेम्पियन किड्स सेलून के जमनेश सेन, विजय सेन एवं अनिल सेन ने बताया कि इस सेलून में बच्चों को दी जाने वाली सर्विस में हेयरकट, ओर्गेनिक फशियल, नेल आर्ट, पेडिक्योर, हेयर स्टाईल, पार्टी टेटूज़, मेकअप आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी। सैलून में बच्चों को पारिवारिक माहौल मिले इसके लिए टॉयज ,गेम्स आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।