मई 2016 में होगा राष्ट्रीय किशोर मण्डल का अधिवेशन
उदयपुर। तेरापंथ युवक परिषद सर्दी के इस मौसम में ठिठुरन से बचाव के लिए एक हजार कम्बलें जरूरतमंदों तक पहुंचाएगी। जनवरी में रक्तदान शिविर तथा अलविदा 2015 और सुस्वागतम 2016 कार्यक्रम होगा।
यह निर्णय परिषद की कार्यसमिति की बैठक में लिया गया। अध्यंक्षता तेयुप अध्य क्ष दीपक सिंघवी ने की। मुख्यद अतिथि तेरापंथी सभा के अध्याक्ष राजकुमार फत्तातवत थे। बैठक में 15-16 मई को राष्ट्रीय किशोर मण्डल का अधिवेशन एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक करने का निर्णय लिया गया, जिसमें एक हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस अवसर पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने नूतन चिंतन व नये विकास के साथ युवकों में विश्वास जगाने का आव्हान किया। तेयुप के पूर्व अध्यक्ष डॉ. करण तोतावत, अरूण चव्हाण, सुरेन्द्र कोठारी, प्रदीप सोनी, अर्जुन खोखावत, सुबोध दुग्गोड़, सूर्यप्रकाश मेहता, चन्द्रा बोहरा आदि ने भी विचार व्यक्त किये। नमस्कार महामंत्र के सामुहिक उच्चारण से बैठक का शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय समिति सदस्य अभिषेक पोखरना ने श्रावक निष्टापत्र का वाचन किया। संचालन मंत्री अजित छाजेड ने किया।