15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी शुरू
उदयपुर। राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ जयपुर द्वारा टॉऊनहॉल में लगाई गई 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन आज केन्द्रीय खादी एंव ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष वीके सक्सेना ने किया। उन्हों ने कहा कि खादी को युवाओं तक ले जाने में जो भी महती कदम हैं, आयोग उस पर विचार कर रहा है। जहां एक मीटर खादी बनाने में सिर्फ 3 लीटर पानी की खपत होती है वहीं मिल में बनने वाले एक मीटर कपड़े पर करीब 56 लीटर पानी की खपत होती है। खादी पर्यावरण के लिहाज से भी बहुत अनुकूल है।
अध्यक्षता उदयपुर ग्रामीण विद्यालय फूलसिंह मीणा करेंगे जबकि विशिष्ठ अतिथि राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ जयपुर के अध्यक्ष रामदास शर्मा, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ जयपुर के मंत्री जवाहरमल सेठिया,खादी ग्रामोद्योग राज्य आयोग के निदेशक बलधारीसिंह,महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट थे। प्रदर्शनी प्रतिदिन 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक जारी रहेगी।
उद्घाटन के पश्चात सक्सेना ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि उत्पादक एवं उपभोक्ता के बीच उत्पाद को सीधे पंहुचने का यही एक श्रेष्ठ माध्यम है। इससे दोनों को बिचौलिये से मुक्ति मिलेगी। खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भारत एवं राज्य सरकार ने विभिन्न खादी उत्पादों पर छूट भी दे रखी है।
प्रदर्शनी संयोजक बनवारीलाल गौड ने बताया कि मेले में 135 स्टालें लगायी गई है। जिसमें से 80 खादी एवं 55 ग्रामोद्योग उत्पादों की है। सूती खादी के उत्पाद कोटिंग एवं शर्टिंग, दरी, चद्दर, खेश, जाजम ,सलवार सूट, टेबल कवर, सहित अनेक उत्पादों पर 25 प्रतिशत, ऊनी खादी के उत्पादों जैसलमेर, बीकानेर, आमेट व देवगढ़ के कम्बल, उदयपुर संभाग के उत्पादित मेरिनों, देशी कम्बल, जेन्ट्स एवं लेडिज शॉल सहित विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर 25 प्रतिशत, सिल्क एंव पोलिस्टर खादी सिल्क एवं रेशमी खादी के उत्पादों रील्ड सिल्क, टसर पेपर सिल्क, सिल्क मूंगा, सिल्क साडिय़ां, प्रिन्ट एवं जरी बॉर्डर सहित अनेक उत्पादों पर 20 प्रतिशत तथा रेशमी खादी पर 15 से 20 प्रतिशत छूट दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में ग्रामोद्योग उत्पादों में जनता को स्टील के फर्नीचर, दक्षिण भारत के जूट के पायदान, महिला मण्डल के उत्पादों के तहत अचार, मसाले, पापड़, नमकीन, साबुन, शेम्पू, अगरबत्ती, मोलेला की मिट्टी के खिलौने, बांसवाड़ा के तीर कमान सहित अनेक हस्त शिल्प उत्पाद जनता के लिये उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर रामदास शर्मा, जवाहरमल सेठिया, बलधारीसिंह, समारोह के अध्यक्ष उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, विशिष्ठ अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने खादी एंव ग्रामोद्योग के उत्पादों को बढ़ावा देने की बात कही।