उदयपुर। गुरूनानक कन्या महाविद्यालय में चल रहे पॉच दिवसीय सांस्कृतिक व पारम्परिक वार्षिकोत्सव पनिहारिन के दूसरे दिन शुक्रवार को रंगोली, मेंहदी व मांडना प्रतियोगिताएं हुई जिसमें छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।
सांस्कृतिक प्रभारी अनुराधा मालवीय ने बताया कि शुक्रवार को सर्वप्रथम रंगोली प्रतियोगिता हुई जिसमें 30 प्रतिभागियों ने भाग लेकर पारम्परिक कलाकृतियॉं उकेरी, विभिन्न रंगों से रचनात्मक संदेश देने वाली रंगोलियॉं सजाई गई। घोषित परिणामों के तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः सोनल मेनारिया, प्रिया साहू व रेखा कुमारी साहू रही। इसी प्रकार मेंहदी प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने हाथों में आकर्षक मेंहदी सजाई। प्रतियोगिता में दिव्या औदिच्य, प्रियंका खोखर व मोनिका शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडना प्रतियोगिताओं में 20 प्रतियागितयों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों ने आकर्षक लोक कलाकृतियॉं उकेरी व पारम्परिक मॉंडना की आकर्षक व मनमोहक छवियॉं उकेरी। मॉडना प्रतियोगिताओं में दामिनी वसीटा, दिव्या गुर्जर व सोनाली मेनारिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ ने प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर प्रतिभागितयों के प्रयासों की सराहना की। सांस्कृतिक सह प्रभारी डॉ. मीनल कोठारी ने बताया कि 21 व 22 दिसम्बर को मुक्ताकाशी रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज होगा जिसमें लोक नृत्य, पाश्चात्य नृत्य, एकल व समूहगान प्रतियोगीता आयोजित होगी।