उदयपुर। लायन्स क्लब उदयपुर ने आज हिरणमगरी से.4 स्थित लायन्स सेवा सदन में धूमधाम से 49 वंा चार्टर दिवस मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त बी.पी.जैन थे।
क्लब अध्यक्ष श्रीमती किरण जैन ने बताया कि इस अवसर पर क्लब ने 4 सेवा कार्य किए। जिसमें एक विकलांग बालिका को ट्राईसिकिल,एम.बी.हॉस्पीटल के ब्लड बैंक में सहयोग करने वाले स्टॉफ को सर्टिफिकेट एम.बी.हॉस्पीटल की रक्तदान टीम को सर्टिफिकेट,गरीबों को 100 कम्बलों का वितरण करने का निर्णय लिया एवं एम.बी. हॉस्पीटल में लायन्स क्लब द्वारा संचालित दवा बैंक में निर्धनों के लिए दवा प्रदान की। इस अवसर पर चार्टर सदस्य के.एल.टाया का तथा पूर्व 7 लायनेट सदस्यों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बी.पी.जैन ने केन्द्र सरकार द्वारा जनता के चलायी जा रही गोल्ड स्कीम के लाभों के बारें में विस्तार से समझाया। सचिव किशोर कोठारी ने सचिवीय प्रतिवेदन के तहत क्लब द्वारा अब तक किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। अंत में धन्यवाद कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनय जोशी ने ज्ञापित किया।