आयुर्वेदिक दवाओं के प्रति विश्वास जता रही जनता
उदयपुर। शारीरिक बीमारियों के प्रति हर व्यक्ति सजग रहता है। वह किसी भी बीमारी को शीघ्रातिशीघ्र ठीक करने के प्रति लालायित रहता है। खादी एंव ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में जागृति हब्र्स प्रा.लि. द्वारा संचालित श्री आयुष प्रतिष्ठान द्वारा लगायी स्टॉल पर जनता की भीड़ दिखाई दे रही है।
राजस्थान आदिम जाति सेवक संघ जयपुर द्वारा टॉऊनहॉल में लगाई जा रही राज्य स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में वर्षो इस मेले में स्टॉल लगा कर आयुर्वेद दवाओं को लेकर उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने वाले स्टॉल संचालक शंकरलाल जैन ने बताया कि खांसी, दमा, श्वंास रोग, अस्थमा, शारीरिक लम्बाई बढ़ाने, मोटापा ,कोलेस्ट्रोल,अनावश्यक चर्बी कम करने,शारीरिक दुर्बलता,गठिया,घुटनों का दर्द, सायटिका , ब्लड प्रेशर, कील-मुहंासे को ठीक करने के लिए अनेक दवाएं यहंा मौजूद है। जनता इस स्टॉल पर मौजूद हर्बल दन्त मंजन हर्बल चाय मसाला, बादाम पाक ग्रेन्यूल्स, ग्लो एण्ड ग्लेमर क्रीम व पाउडर, निम्ब आंवला केश कल्प पाउडर को अधिक पसन्द किया जा रहा है।
जैन ने बताया कि आयुर्वेद दवाओं को लेने के साथ उसके नियमों का अनुसरण करना अति आवश्कय है, अन्यथा वह दवा कारगर साबित नहीं होती है। आयुर्वेद में हर बीमारी का ईलाज एंव उसकी दवा मौजूद है। इस संस्था ने देश के सभी खादी भण्डारों पर दवाएं उपलब्ध करा रखी है। बालों के झडऩे की समस्या से प्रौढ़ व वृद्ध ही नहीं बालक-बालिका एवं युवा तक परेशान है प्रदर्शनी संयोजक बनवारीलाल गौड ने बताया कि रविवार होने के कारण मेले में भीड़ उमड़ पड़ी। जनता ने मेले में रविवार होने का पूरा लुत्फ उठाया ओर जमकर खरीददारी की। अब धीरे-धीरे मेला परवान पर चढ़ता जा रहा है। मेले की रंगत बढऩे लगी है।