उदयपुर। इस वर्ष 26 मई को कुराबड़ थाना क्षेत्र में झावर डेम के पास बने एक फार्म हाउस से वेश्यावृत्ति के आरोपी मख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त कार्रवाई में डिप्टी रानू शर्मा के नेतृत्व में दी गई दबिश में 11 लड़कियों व एक दलाल को गिरफ्तार किया गया था।
प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार वेश्या वृति में लिप्त लड़कियों एवं दलाल के अलावा लड़कियों को अपनी गाड़ी में ग्राहकों तक पहुंचाने वाले महेन्द्र सिंह पिता पुख सिंह रावणा राजपूत निवासी आहोर जालौर, सलीम उर्फ सिराज पिता गफुर मुसलमान भीलवाडा को गिरफ्तार कर पूछताछ पर मुख्य सरगना राहुल उर्फ मोहन सिंह द्वारा लडकियों को दिल्ली, मुम्बई से लाकर उन तक पहुंचाना बताया। अनुसंधान के दौरान मुख्य अभियुक्त की काफी तलाश की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वेश्याखवृति कराने वाले मुख्य सरगना को कुराबड़ थानाधिकारी ने उदयपुर से गिरफ्तार किया।
पूर्व में दलाल चन्दू उर्फ चान्दमल बुरड़, महेन्द्र सिंह पिता पुख सिंह रावणा राजपूत निवासी आहोर जालौर तथा सलीम उर्फ सिराज पिता गफुर जी मुसलमान नि0 शास्त्रीनगर भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अभियुक्त पिछले दो सालो से उदयपुर में फेमेली के साथ किराये के मकान मे रहता था और ग्राहकों की डिमाण्ड पर दिल्ली, मुम्बई से लड़कियों को बुलाकर होटलों में ठहराया जाता था। कुराबड़ झामरीडेम पर राजेन्द्र सांखला का फार्म हाउस था जो दो तीन महिने पहले किराये लिया था। वहां कोलकाता, पश्चिम बंगाल, आसाम, दार्जिलिंग आदि से लड़कियों को दिल्ली, मुम्बई सें लाकर पाली, मारवाड, अजमेर, ब्यावर, चित्तोडगढ, जयपुर, उदयपुर, माउण्ट आबू, कुम्भलगढ़ एवं अन्य शहरों में ग्राहकों सप्लाई करना बताया। इन लडकियों को ग्राहकों की डिमाण्ड पर साथी दलाल तीन गाडियों (होण्डा ईमेल, स्कॉर्पियो, सेन्ट्रो) में ग्राहको के पास छोड़ देते थे। ग्राहक उन्हें गाडी पर बिठाकर होटल या सुविधा अनुसार जगहों पर ले जाते और रात भर रखने के बाद पुनः ग्राहक अपनी गाडी में मेरे साथी दलालों के पास छोड देते। ग्राहको से रूपयों लेन देन की बात मुख्य सरगना राहुल उर्फ मोहन सिंह ही करता था। प्रत्येक ग्राहक से 7-8 हजार रुपए लिये जाते और लड़कियों को प्रति ग्राहक के लिऐ 4-5 हजार रूपये दिये जाते थे।