ढीकली गांव में सात दिवसीय शिविर का समापन
विद्यापीठ के छात्रों ने तैयार किया आदर्श गांव का आधार
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क की ओर से ढीकली गांव में आयोजित सात दिवसीय शिविर का समापन मंगलवार को सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने कहा कि छात्र अपने जीवन ऐसा कार्य करें जिससे अपना, अपने परिवार, विद्यालय एवं देश का नाम रोशन हो।
उन्होंने कहा कि सोशल वर्क के विद्यार्थी सप्ताह में एक दिन इस गांव में आएं और यहां होने वाली समस्याओं को जाने तथा उनका सम्बंधित विभाग से इन समस्याओं का निस्तारण करवायें। उन्होने कहा कि सोशल वर्क विद्यार्थियों का प्रथम कार्य ही यही होता है कि आम जन की समस्याओं को दूर करना है। अध्यक्षता करते हुए डॉ. मंजू मांडोत ने कहा कि सोशल वर्क के विद्यार्थी अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में प्रस्तुत करें ताकि आने वाले विधार्थी इसका अनुसरण कर सकें। समन्वयक डॉ. वीणा द्विवेदी ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर चितरंजन नागदा, कृष्णकांत नाहर, घनश्याम सिंह भीण्डर, देवीलाल गर्ग, राजेन्द्र सिंह, सुमित चौधरी, धीरज सेन, खुशबू बारबर, नंदिनी कुंवर सहित छात्र छात्राए उपस्थित थे। प्राचार्य डॉ. मंजू मांडोत ने बताया कि ग्रामीणों को देशभर में चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी, सरकारी योजनाओं की जैसे भामाशाह कार्ड योजना क्या है, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, हर घर में शौचालय बनाने जैसी आदि की जानकारी नुक्कड़ नाटकों से दी।