उदयपुर. गीतांजली स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा 23 दिसंबर को वार्षिक उत्सव नृत्य, संगीत व पुरस्कारों के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गीतांजली हॉस्पिटल के फोरेनसिक मेडिसिन के डीन व प्रोफेसर डॉ जीएल डाड थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर हुआ। कार्यक्रम में श्रेष्ठ विभाग का पुरस्कार कम्यूनिटी हेल्थ विभाग को दिया गया व सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान प्रोफेसर विनायक को दिया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में शिक्षा में उत्कृष्ट विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया जिनमें बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में भुमेन्द्र सिंह चौहान, द्वितीय वर्ष में दिव्या सिंह, तृतीय वर्ष में आकाश सोनी, पीबी बीएससी प्रथम वर्ष में शरण्या, एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष में बिंजू राजू, जीएनएम प्रथम वर्ष में ममता त्रिपाठी, द्वितीय वर्ष में पिंकी राय व तृतीय वर्ष में चेतन शर्मा प्रथम स्थान पर रहे।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जूबी व ग्रुप, निकिता व ग्रुप, ज्योति विश्वास, नितुकुमारी, शिवानी व ग्रुप ने अद्भुत नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। साथ ही जिनित द्विवेदी, भुमेन्द्र, देवेन्द्र दशोरा ने मधुर संगीत प्रस्तुत किया। इनके अलावा भाविन पंचाल व ग्रुप ने हास्य नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन गदगद् कर दिया। कार्यक्रम का संचालन देवशी राठौड व संध्या नायर ने किया व धन्यवाद गजेन्द्र जैन ने दिया। गीतांजली नर्सिंग की डीन डॉ जयालक्ष्मी एल.एस., गीतांजली नर्सिंग के एचओडीज़, फेकल्टिज़ व समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।