प्रबंध अध्ययन संस्थान का सेमीनार 28 से
देशभर के करीब 150 प्रतिभागी लेंगे भाग
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक प्रबंध अध्ययन संस्थान की ओर से 28 से 30 दिसम्बर को ‘‘ सामाजिक विज्ञान में प्रबंध में शोध प्रणाली’’ विषयक पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जायेगा।
प्रो. एनएस राव ने बताया कि सेमीनार के मुख्य अतिथि प्रो. श्याम एस. लोढा, कनिटकर विश्वविद्यालय अमेरीका, विशिष्ठ अतिथि सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.एस. चौहान तथा अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत होंगे।
यहां से आयेंगे प्रतिभागी:- निदेशक प्रो. एन.एस. राव ने बताया कि इस गुजरात, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, पंजाब, गोवा, मध्यप्रदेश, बिहार, केरल व तमिलनाडु के लगभग 150 प्रतिभागी इस सेमीनार में भाग लेंगे।
ये होंगे मुख्य वक्ता : प्रो. जीएस सोरल, प्रो. केए वर्गीस, प्रो. जी.एम.के. मदानी, प्रो. एम.एस. डुलावत, प्रो. एस.एस. भाणावत, प्रो. हनुमान प्रसाद, प्रो. करूणेश सक्सेना, डॉ. शिल्पा कंठालिया, प्रो. संजय बियानी, प्रो. राजकुमार सिंह, डॉ. आर.के. यादव, प्रो. पी.एस. चौहान मुख्य वक्ता होंगे।