उदयपुर। आकाश एज्युकेशनल सर्विसेज प्रा. लि. ने आज उदयपुर में मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ आकाश इंस्टीट्यूट के नये केन्द्र का आज कम्पनी के अध्यक्ष जे. सी. चौधरी ने उद्घाटन किया कर इसका शुभारंभ किया। देश में अपने अन्य 126 से अधिक केन्द्रों की तरह उदयपुर में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों को सफलता दिलाने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने में मदद करने के उद्देश्य से उक्त केन्द्र की स्थापना की गई है।
इस अवसर आयोजित प्रेस वार्ता में चौधरी ने बताया कि आकाश इंस्टीट्यूट मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्स के अलावा एन टी एस ई की फाउन्डेशन स्तर की कोचिंग एवं आठवीं, नवीं व दसवीं कक्षाओं के लिए ओलम्पियाड की कोचिंग भी प्रदान करेगा। इन छात्रों को स्कूल के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए अच्छी तरह से तैयार किया जाएगा साथ ही इनको एन टी एस ई और ओलम्पियाड जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाएगा।
इस केन्द्र का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी के अलावा, राज्य बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों की सहायता करना है। राजस्थान स्टेट बोर्ड के साथ मिलाकर राज्य बोर्ड बैच के छात्रों को विशेष अध्ययन सामग्री प्रदान की जायेगी ताकि वे बारहवीं राजस्थान बोर्ड में अच्छी तरह से स्कोर कर सके साथ ही साथ प्रवेश परीक्षाएँ जैसे- एआईपीएमटी, जेईई में भी उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त कर सके। इस केन्द्र में एईएसपीएल की नवीन आकाश आईट्यूटर लेब भी है जहाँ एक कक्षा में छात्र किसी भी समय मेडिकल, इंजीनियरिंग और फाडन्डेशन फैकल्टीज़ के रिकॉर्डेड लैक्चर देख सकते हैं। यह छात्रों के छूटे हुए टॉपिक्स को कवर करने में मदद करता है और वह लैक्चर को दोबारा भी देख सकते हैं। स्पेशल डाऊट क्लासेज़, कमजोर छात्रों के लिए सभी विषय के सत्र, टॉप छात्रों के लिए स्कॉलर बैच, मिलनसार और सहायक एडमिन स्टाफ, विस्तृत अध्ययन सामग्री और संपूर्ण टेस्ट सीरीज़ और मूल्यांकन प्रणाली आकाश प्रणाली की विशेष सुविधाओं अब उदयपुर के छात्रों के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि हमारा मिशन देश के हर कोने तक पहुँचना और इंजीनियरिंग व मेडिकल के उम्मीदवारों को उनके सपनों के करीब पहुँचाना है। कड़ी मेहनत और अनुभव के वर्षों के बाद हमने क्लास एज्युकेशनल सर्विस में सर्वश्रेष्ठ वितरण के रूप में प्रतिष्ठा हासिल की है और अब हम इन सेवाओं को कई छात्रों के लिए भारत में उपलब्ध कराना चाहते हैं। आज शहर में इंजीनियरिंग व मेडिकल की कोचिंग के लिए छात्रों और अभिभावकों के लिए एक नई शुरूआत है।
उदयपुर में खुलने वाला यह पहला केन्द्र है। इस सेन्टर पर मेडिकल, इन्जिनियरिंग प्रवेश और राज्य की बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा एवं वातावरण प्रदान किया जायेगा ।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बारे में-
पिछले 28 सालों में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज प्रा. लि. ने शिक्षा प्रदान करने के अपने अप्रतीम सिस्टम से मेडिकल, इन्जिनियरिंग प्रवेश में और फाउंडेशन स्तर (एन.टी.एस.ई., ओलम्पियाड) की विभिन्न परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन द्वारा समस्त भारत में अलग स्थान बनाया है । यहाँ कठिन इन्जिनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में टॉप रहने वाले छात्रों को लगातार सम्मानित किया जाता है एवं इन परीक्षाओं के परिणामों में चयनित की छात्रों की संख्या से आकाश की सफलता साफ ही झलकती है । आकाश ने अपने लगातार प्रयासों से पूरे भारत भर में फैले 127 सेन्टर्स में हर साल 1,10,000 से अधिक छात्रों के आधार से कोचिंग के क्षैत्र में अलग ही विरासत की निर्माण किया है।