उदयपुर। सेंट पॉल्स के सत्र 1991 बैच के पूर्व छात्रों का रजत जयंती स्नेह मिलन समारोह 26-27 दिसम्बर तक होगा। कार्यक्रम में 1991 सत्र के देश-विदेश में बसे 85 से अधिक छात्र शिरकत करेंगे। इनमें कई विख्यात इंजिनीयर, डॉक्टर, प्रोफेसर, अधिवक्ता, सी.ए., शिक्षाविद्, उद्योगपति, व्यापारी आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम की तैयारी छह माह से चल रही है। आयोजन की समस्त तैयारियां स्थानीय पूर्व छात्रों द्वारा की गई है। इसमें छात्र विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे -गीत, संगीत, नाटक, नृत्य, कविता पाठ आदि का आयोजन कर रहे है। इस कार्यक्रम से संबंधित यादों को सहेजने के लिए एक पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।