उदयपुर। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास की प्रांतीय बैठक शनिवार को हिरणमगरी स्थित विद्या निकेतन सभागार में होगी। केन्द्रीय मुख्य महिला प्रभारी आचार्य डॉ. सूमना बहन हरिद्वार से महिला पंतजलि योग समिति को सम्बोधित करेंगी।
पतंजलि योग समिति के पांचो संगठन के योग शिक्षक व कार्यकता इसमे भाग लेगे। जिसमे उदयपुर संभाग के उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सिरोही़, भीलवाड़ा आदि जिलों के योग शिक्षक व कार्यकता भाग लेगे। मुख्य जिला संयोजक महेश जेठा ने बताया कि बैठक में संगठन के विभिन्न कार्यकर्ताओं एंव योगशिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।