उदयपुर। कला ईश्वरीय वरदान होता है। हर व्यक्ति के पास कोई न कोई कला होती है सिर्फ उसे अपने भीतर से उसकी खोज करनी होती है। टॉऊनहॉल में चल रहे खादी एवं ग्रामोद्योग मेले में किशनगढ़ से आये चित्रकार द्वारा बनायी गई राजस्थान की ट्रेडिशनल पेन्टिग को कला के कद्रदानों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।
उपनिदेशक खादी प्रकाशचन्द्र गौड़ ने बताया कि मेले में इस कलाकार द्वारा वेलवेट कपड़े पर वाटर, ऑयल एवं रेडियम कलर से बनायी गई पेन्टिंग बरबस ही कला के कद्रदानों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। कलाकार द्वारा इस कपड़े पर गणेश, राधा-कृष्ण, विश्व प्रसिद्ध भारतीय सुन्दरी बनी-ठनी, शिवजी सहित अनेक प्रकार की पेन्टिंग को जनता द्वारा पसन्द किया जा रहा है।