उदयपुर। आदिम जाति सेवक संघ जयपुर द्वारा टॉऊनहॉल में आयोजित किये जा रहे खादी एवं ग्रामोद्योग मेले में सर्दी के मौसम में कारगर खुराक एवं बीमारियों में काम आने वाली औषधियों की जनता द्वारा काफी पूछ की जा रही है। जिसमें मुसली पाक एंव कौंच पाक औषधि मुख्य है।
उमा आयुर्वेद के श्यामसुन्दर पालीवाल ने बताया कि कत एंव शक्तिवर्धक मुसली पाक शहद, मूसली, अश्वगंधा, शतावरी,सालम मिश्री, सालम पंजा, जायफल जांवत्री, इलायची, केसर सहित अनेक औषधियों से मिलकर तैयार किया जाता है। इसके नियमित सेवन से शरीर में ताकत एवं शक्ति का उत्सर्जन होता है।
पालीवाल ने बताया कि ठीक उसी प्रकार कौंच पाक औषधि भी घुटनों एवं कमर दर्द में काम आती है। मुख्यत:यह बीमारी महिलाओं में पायी जाती है इसलिए उनके लिए रामबाण का काम करती है।
खादी उप निदेशक प्रकाशचन्द्र गौड ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेता भानुकुमार शास्त्री ने मेले का अवलोकन कर बुनकरों की मेहनत को सराहा। मेले में अब तक एक करोड़ 36 लाख की बिक्री हो चुकी है जो जनता द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों को दिये जा रहे समर्थन एवं सहयोग को दर्शाती है। मेले के उद्घोषक नेमीसिंह तंवर द्वारा किये जा रहे कार्य की भी सराहना की जा रही है।