कूडो मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता
उदयपुर। कूडो फैडरेशन ऑफ इण्डिया एवं स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में कूडो मिक्स मार्शल आर्ट की डिस्ट्रीक्ट ओपन चैम्पियनशिप आज चित्रकूटनगर स्थित रॉकवुड स्कूल में आयेाजित की गई। सवीना के सन्त तेरेसा स्कूल ने कुल 17 मेडल प्राप्त कर टीम चेम्पियनशप जीती जबकि 11 मेडल प्राप्त कर रायन इन्टरनेशनल स्कूल रनर अप रहा।
प्रतियोगिता में 25 स्कूलों के 139 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उद्घाटन साढ़े नौ बजे हुआ जिसके मुख्य अतिथि एडवोकेट अरूण व्यास थे। डिस्ट्रीक्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विपाश मेनारिया ने बताया कि प्रतियोगिता में बॉयज में बेस्ट फाइटर का अवार्ड 9 वर्ष के सेन्टपॅाल स्कूल के तुक्षित तालानी, गल्र्स में एमएमपीएस स्कूल की पियुल मेनारिया रही। प्रतियोगिता में 39 गोल्ड मेडल दंाव पर लगे जिसमें से 24 बॉयज व 15 गल्र्स ने जीते। 29 सिल्वर मेडल में से 18 बॉयज एवं 11 गल्र्स, 37 ब्रॉन्ज में से 23 बॉयज एंव 14 गल्र्स ने ब्रॉन्ज मेडल जीतें। प्रतियोगिता के जज रेन्शी राजकुमार मेनारिया थे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के सीआई हरीशसिंह चुण्डावत,महेशाश्रम के देवेन्द्र अग्रवाल, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड के सेक्रेट्री वाई.सी.भट्ट, रॉक वुड हाई स्कूल के दीपक शर्मा तथा डॉ. अनिल व्यास थे।