पांच दिवसीय सेवा सप्ताह का आगाज
उदयपुर। समता युवा संस्थान के 20वें स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय सेवा सप्ताह का आगाज आज बहुआयामी सम्मान समारोह के साथ शुरू हुआ। सम्मान समारोह के तहत प्रतिभावान, तपस्वी एवं महिला सेवा सम्मान के साथ-साथ समाज के वरिष्ठजनों सहित 125 जनों को सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि किरणमल सावनसुखा ने कहा कि वर्तमान समय में धर्म के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी होना पड़ेगा। इस हेतु आवश्यकता है जगह-जगह धार्मिक पाठशाला का आयोजन हो। हमें समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा और बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए आगे भेजना होगा। संस्थान के संरक्षक डॉ. सुभाष कोठारी ने संस्थान की 20 वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। समारोह को उदयपुर संघ के अध्यक्ष श्याम सुंदर मारू एवं मुमुक्षु सुरभि बिकानेरिया ने भी सम्बोधित किया। समारोह की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह हरकावत ने की।
इन प्रतिभाओं का सम्मान : शिक्षा के क्षेत्र में उच्च अंक अर्जित करने पर भव्या मल्लारा, जीत भंसाली, रूद्र पुनमिया, अनिकेत धाकड़, नमन हिंगड़, विवान सरूपरिया, हर्ष सुराणा, युविका मेहता, नील कोठारी, चर्मेश ओस्तवाल, हर्ष कोठारी, भवि बडालमिया, हषिता हिंगड़, मुस्कान दक, लविश सरूपरिया, समता लोढ़ा, साक्षी बोकडिय़ा, अंकुर मेहता, भाविक सेठिया, पीयूष चोर्डिया, दीपिका चोर्डिया, जीत भंसाली, तीतीक्षा खमेसरा, हर्षुल सेठिया, लव पामेचा व मोली तलेसरा को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया।
इन तपस्वियों का हुआ सम्मान : विभिन्न तपस्या करने पर श्वेता मल्लारा, डॉ. मीता पुनमिया, समता लोढ़ा, दिलीप हिंगड़, रेणु हिंगड़, इशिता हिंगड़, डॉ. राजकुमारी कोठारी, सुमन कोठारी, विनोद कोठारी, लक्ष्मीलाल बिकानेरिया, सिद्धांशु बिकानेरिया, निधि बिकानेरिया, चंदा बिकानेरिया, सोनाली मेहता, उर्मिला मेहता, पुष्पा बम्ब, शान्तिलाल सेठ, वेणीचंद मांडोत, कुसुम पोरवाल, दिनेश कंठालिया, चंदु मेहता, सम्पतबाई बोहरा, श्याम नागौरी, पंकज कंठालिया, रमेश बारोला, हेमलता कुकड़ा, भंवरलाल बम्बोरिया, ललिता पानगडिय़ा, पारसमल मांडावत को माला, उपरणा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुमुक्षु व परिजनों का बहुमान : समारोह में संयम अंगीकार करने जा रही मुमुक्षु बहिन सुरभि बिकानेरिया एवं उनके परिजनों को संस्थान के पदाधिकारियों ने माला, शॉल, उपरणा एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर बहुमान किया गया। यहां उल्लेख है कि मुमुक्षु सुरभि बिकानेरिया की दीक्षा आचार्य विजयराज मसा के मुखारविंद से आगामी 14 फरवरी 2016 को अलसुर बैंगलोर में होगी।