सिंधी अभिभावकों का परिचय सम्मेलन
उदयपुर। पूज्य सिन्धी साहिती संस्था द्वारा संचालित समस्त सिन्धी समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों के अभिभावको का परिचय सम्मेलन रविवार को स्थानीय संत कंवरराम भवन, ई-ब्लॉोक, सेक्टर-14 में हुआ। अध्यक्षता अर्जुनदेव केवलरामानी ने की।
सम्मेलन में विभिन्न सिन्धी पंचायतों के पदाधिकारी उपस्थित थे। विशेष अतिथि प्रभुदास पाहुजा जी ने अपने उद्बोधन में इस परिचय सम्मेलन को आज की आवश्यकता बताते हुए सराहना की। परिचय सम्मेलन में राजस्थान, मध्यप्रदेश, एवं गुजरात के विवाह योग्य सिन्धी समाज के 240 युवक एवं 205 युवतियों के अभिभावको ने भाग लिया। परिचय सम्मेलन को सफल बनाने हेतू उपसंयोजक लक्ष्मण रामचन्दानी, प्रेमचन्द सावनानी, जया पहलवानी, मनोहर लाल खूबचन्दानी, कमल वरधानी, महिला अध्यक्ष उर्मिल नन्दवानी, कान्ता डण्डवानी, युवा अध्यक्ष दिलीप छतवानी, कमल कृपलानी, कैलाश नेभनानी, भरत गंगलानी, मनोहर चेलानी, भगवान सचदेव, रमेश, श्याम डण्डवानी, निरंजन भावनानी, हरीश माईदासानी आदि ने सहयोग दिया। संचालन शमशेर सिंह नन्दवानी एवं कमल वरधानी ने किया। सम्मेलन की विस्तृत जानकारी पूज्य सिन्धी साहिती पंचायत के अध्यक्ष तीरथदास नेभनानी ने दी।