गिट्स – एमटीएमआई-2015 सम्मेलन का उद्घाटन
उदयपुर। गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज़, डबोक व मॉडर्न टेक्नोलोजी एंड मैनेजमेन्ट इंस्टीट्यूट, अमेरिका के तत्वावधान में होने वाले 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महासम्मेलन गिट्स-एमटीएमआई 2015 का उद्घाटन समारोह रविवार को गीतांजली यूनिवर्सिटी सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ थे।
मुख्य अतिथि महाराज कुमार मेवाड़ ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया व विद्यार्थियों को मानवता का महत्व बताया एवं परस्पर वार्तालाप कर पुनः आने की इच्छा जताई। प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान ने स्वागत उद्बोधन में देश-विदेश से आए अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ता डॉ. राठौड़ ने विचारों से अतिथियों, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को क्रियात्मकता एवं ज्ञान के स्तर को बढ़ाना चाहिए। प्रोफेसर चौधरी ने विद्यार्थियों को उद्देश्यपूर्ण श्रेष्ठ जीवन जीने की सलाह दी व सम्प्रषण को महत्वपूर्ण बताया। प्रो. दशोरा व प्रो. कमल नयन अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों से विचार व्यक्त किए। जेपी अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। संचालन डॉ रिद्धिमा खमेसरा एवं अंजली धाबाई ने किया। अगले दो दिन के तकनीकी सत्र गिट्स, डबोक के परिसर में होंगे।
विशिष्ट अतिथियों के रूप में एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर के कुलपति प्रोफेसर केसी सोडानी, राजस्थान बोर्ड के चेयरमैन बीएल चौधरी, एमपीयूएटी के कुलपति प्रोफेसर पीके दशोरा, आईसीएआर नई दिल्ली के डीडीजी डॉ एनएस राठौड़, एकेडमी ऑफ वेल बिंग की प्रेसिडेंट प्रोफेसर विजयलक्ष्मी चौहान, हावर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए के प्रोफेसर कमलनयन अग्रवाल, आईएमएस इंदौर के पी.के.गुप्ता, गीतांजली ग्रुप के चेयरमेन जेपी अग्रवाल, वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, गिट्स के प्रिंसिपल प्रोफेसर वेणुगोपाला राव, फाइनेंस कंट्रोलर बी.एल.जांगिड आदि गिट्स परिवार मौजूद थे।