उदयपुर। उदयपुर जिले में लगातार जुआ-सट्टा खेलने की शिकायतों को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई कार्रवाई में अलग अलग जगह पर की गई कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 46 हजार से अधिक की राशि बरामद की गई।
एएसपी चंद्रशील के नेतृत्वा में गठित टीम में प्रतापनगर थानाधिकारी मंजीतसिंह, सूरजपोल थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया, जावरमाइंस थानाधिकारी सुनिल शर्मा एवं स्पेशल टीम ने विशेष कार्रवाई की। भीण्डर थाना में बारतलाई मोड़ पर जुआ सट्टा खेलने वाले केदारिया निवासी गणपतलाल, मंगलवाड़ निवासी मदनलाल, केदारिया निवासी कन्हैयालाल, रावतपुरा निवासी भगवानलाल, केदारिया के ईश्व रलाल आदर्श नगर उदयपुर निवासी दिनेश सिंधी, विकास, कैलाश खटीक को गिरफ्तार किया। इनसे 4485 रुपए नकद व लाखों की सट्टे की पर्चियां जब्त की गई। कानोड़ में तुलसी अमृत रोड़ पर दीपक चौहान, मोहनसिंह चौहान, राजेन्द्र वैरागी को गिरफ्तार कर 42 हजार 265 रुपए व सट्टे की पर्चियां बरामद की गई।