खादी एवं ग्रामोद्योग की बिक्री 1 करोड़ 78 लाख की
उदयपुर। आदिम जाति सेवक संघ जयपुर की ओर से टाऊनहॉल में आयोजित खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में दी जा रही छूट का लाभ उठा रहे है। जिस कारण खादी एंव ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री में निरन्तर वृद्धि हो रही है। रविवार को अत्यधिक भीड़ होने के कारण बिक्री का आंकड़ा 1 करोड़ 78 लाख हो गया।
खादी उपनिदेशक प्रकाशचन्द्र गौड ने बताया कि बीकानेर, देवगढ़, आमेट, बाड़मेर के कम्बल, खादी की जाजम, रेजा, सलवार सूट, टेबल कवर नेपकिन, सूती जैकेट मेलार्थियों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है। महिलाएं ग्रामोद्योग की घरेलू सामग्री पापड़, अचार, मसाले, नमकीन, साबुन, शैम्पू आदि की खरीद को प्राथमिकता दे रही है।