उदयपुर। कोटड़ा डिप्टी ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध रूप से परिवहन कर हरियाणा निर्मित शराब को गुजरात ले जा रही एक पिकअप का पीछा कर पकड़ा।
कोटड़ा डिप्टी यादराम ने बताया कि रात्रि को वे गश्त पर थे। पानरवा थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना मिली एक पिकअप में अवैध रूप से शराब परिवहन कर ले जाई जा रही है। इस सूचना पर उन्होंने जुड़ा में एक पिकअप को रुकने का इशारा किया। ईशारे के बाद भी पिकअप चालक ने गाड़ी को नहीं रोका और तेज गति से गाड़ी को लेकर फरार हो गया। पुलिस की गाड़ी ने पिकअप का पीछा किया तो करीब एक किलोमीटर दूर नलवा गांव में आरोपी पिकअप को छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप चालक को काफी तलाशा। इसके बाद भी उसका पता नहीं चला। तलाशी में पिकअप में करीब 54 पेटी अंग्रेजी शराब की मिली। जिसकी बाजार में कीमत करीब ढ़ाई लाख रूपए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।